जिला जम्मू के मीरां साहिब में शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक गिरदावर (कानूनगो के समकक्ष राजस्व विभाग के अधिकारी) को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने आरोपी को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोप है कि आरोपित गिरदावर अजय कुमार ने शिकायतकर्ता से उसके स्वामित्व वाली भूमि के संबंध में फर्ज जारी करने के लिए पचास हजार रुपये की मांग की थी।। रिश्वत की राशि दो किस्तों में दो-दो रुपये में दी जानी थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को रुपये की रिश्वत मांगते व लेते हुए पकड़ लिया। तलाशी के दौरान करीब 2 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी को आज जम्मू के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाना है।