जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों का एक सहयोगी हथियारों के साथ सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा. पुलिस के अधिकारी मुताबिक, पकड़े गए शख्स के पास से एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, नौ एमएम के 13 कारतूस और एक मोबाइल फोन सहित अन्य हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया. पकड़े गए शख्स की पहचान बशीर अहमद कुमार की तौर पर हुई है. पुलिस का कहना है कि बीते रविवार को कुपवाड़ा जिले के हदवाड़के सोनमुल्लाह चौराहे पर तैनात सुरक्षाबलों को देखकर बशीर ने भागने की कोशिश की, मगर वह पकड़ा गया.

न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि वह दहशतगर्तों के संपर्क में था, मगर यह पता नहीं चल पाया है कि वो किस आतंकवादी संगठन के संपर्क में था. फिलहाल पुलिस ने बशीर अहमद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.