केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार को देश में बनी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलीना का सफल परीक्षण किया गया। हवा से जमीन पर सटीक मार करने वाली इस मिसाइल के सफल परीक्षण से सेना, पूर्वी लद्दाख में चीन का सामना करने के लिए और मजबूत हो गई है।

इस मिसाइल का उच्च पर्वतीय क्षेत्र में परीक्षण करने के लिए इसे मंगलवार को लेह में एडवांस लाइट हेलीकाप्टर ध्रुव से जमीनी पर टैंक पर दागा गया। मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। वक्त आने पर यह मिसाईल दुश्मन देश के टैंकों को मिट्टी में मिलाने की ताकत रखती है।

इससे पहले इस मिसाइल का मैदानी इलाके में सफल परीक्षण हो चुका है। गत सोमवार को भी उच्च पर्वतीय क्षेत्र में इस मिसाइल का परीक्षण किया गया था। सारे परीक्षण सफल होने से सैन्य ताकत और बढ़ गई है। लद्दाख में भारतीय सेना सेना इस समय चीन व पाकिस्तान जैसे देशों के सामने डटी हुई है।

https://twitter.com/DRDO_India/status/1513799969571893248?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513799969571893248%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fjammu-and-kashmir%2Fjammu-indian-army-done-successful-test-of-anti-tank-guided-missile-helina-in-ladakh-jagran-special-22623538.html

मंगलवार को इसे लेह में ध्रुव हेलीकॉप्टर से टेस्ट फायर करने के अभियान में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के वैज्ञानिकों के साथ भारतीय सेना व भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ने लद्दाख के फायरिंग रेंज में टैंक को सफलता पूर्वक निशाना बनाया। एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल इमेजिंग इंफ्रारेड टेक्निक से काम करती है। इसे लान्च करने से पहले लक्ष्य पर लाक किया जाता है। यह विश्व के आधुनिकतम एंटी टैंक हथियारों में से एक है।