पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने का भाजपा आरोप लगाया। इसके साथ ही ताजा हमला करते हुए उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि भाजपा देश के संविधान को नहीं मानती और इसे खत्म करने की शुरुआत जम्मू कश्मीर से हुई है। महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने ‘करीबी पूंजीपतियों’ को फायदा पहुंचाने के लिए जम्मू-कश्मीर के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने का आरोप लगाया है। महबूबा मुफ्ती मीडिया में आई उन खबरों को लेकर प्रतिक्रिया दे रही थीं जिनमें दावा किया गया है कि जम्मू क्षेत्र में पाए गए लिथियम के भंडार की जल्द ही नीलामी की जाएगी।
पीडीपी अध्यक्ष ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के जल संसाधनों और खनिजों को अपने कब्जे में लेने के बाद, भारत सरकार ने जम्मू के लिथियम भंडार पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं। राज्य द्वारा उत्पादित बिजली दूसरों को (मुफ्त में भी) आपूर्ति की जाती है जबकि हम खुद अंधेरे में रहते हैं। अब इन लिथियम भंडारों का दोहन किया जाएगा और इसे भाजपा के करीबी पूंजीपतियों को उपहार में दिया जाएगा। इससे जम्मू-कश्मीर को क्या मिलगा इसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए।’’ वहीं, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पहले यह दुनिया को एक ड्रामा करके दिखाते थे कि हमने यहां पंचायत चुनाव कराया लेकिन अब उन्होंने वह तमाशा करना भी बंद कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एक ओर बीजेपी वाले जब सुप्रीम कोर्ट में कहते हैं कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बाद हालात अच्छे हो गए हैं दूसरी ओर यही सरकार यह भी दावा कर रही है कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के हालात ठीक नहीं है और इसलिए हम चुनाव नहीं करा सकते। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर में जितने भी एक्सपेरिमेंट किए हुए सभी फेल हो चुके हैं। यही कारण है कि वह हताश हैं।