महबूबा का आरोप – केंद्र के इशारे पर काम करता है परिसिमन आयोग

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा को एक बार फिर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि देश के हर संस्थान को यह राजनीतिक दल तहस-नहस करने में जुटा है। इसी तरह की कोशिश कश्मीर में परिसीमन के जरिये की जा रही है। भाजपा देश को गोडसे के हिंदुस्तान में तब्दील करने के प्रयास कर रही है।

महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पीडीपी हमेशा से ही संदिग्ध रही है।

वहीं परिसिमन आयोग के फैसले को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि परिसीमन आयोग का मसौदा पार्टी के लिए अस्वीकार्य है और इस मुद्दे पर 23 फरवरी को PAGD की आगामी बैठक में चर्चा की जाएगी। PDP ने हमेशा कहा है कि डिलिमिटेशन भाजपा का एजेंडा है। इससे भाजपा घाटी में खुद के निर्वाचन क्षेत्रों को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है। भाजपा सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही नहीं बल्कि पूरे मुल्क में गोडसे का एजेंडा चला रही है।

वहीं महबूबा मुफ्ती ने कर्नाटक में हिजाब विवाद की भी निंदा करते हुए कहा कि सरकार अलग-अलग धर्मों पर अपना फैसला नहीं थोप सकती क्योंकि हर धर्म की अपनी शिक्षाएं होती हैं और किसी को भी धार्मिक दायित्वों का पालन करने से परहेज करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। कश्मीर में पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि सच के साथ खड़ा होना अब राष्ट्र विरोधी हो गया है। सरकार को आईना दिखाना भी राष्ट्र विरोधी कृत्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here