आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नेशनल  कॉन्फ्रेंस  (नेकां) ने अपने पहले उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है। नेकां ने अनंतनाग राजोरी सीट से मियां अल्ताफ की चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है। नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने यह जानकारी दी है।

मियां अल्ताफ की मौजूदगी में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने फारूक अब्दुल्ला की ओर से मियां अल्ताफ अहमद लाहरवी को दक्षिण कश्मीर की पीर पंजाल संसदीय सीट के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है। उमर अब्दुल्ला ने लोगों का पर्याप्त समर्थन की अपील की। घोषणा के दौरान पार्टी महासचिव हाजी अली मोहम्मद सागर, प्रदेश सचिव चौधरी रमजान, प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी और मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक मौजूद रहे। इंडिया गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एलान किया है कि कश्मीर घाटी में तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इस बार हॉट सीट रेहगी अनंतनाग-राजोरी सीट

परिसीमन के बाद पुरानी अनंतनाग सीट अब राजोरी-पुंछ क्षेत्र को मिलाकर अनंतनाग-राजोरी सीट बन चुकी है। पांचों सीटों में यह लोकसभा सीट सबसे हॉट मानी जा रही है। परिसीमन से पहले मुस्लिम बहुल इस सीट पर कांग्रेस हैट्रिक लगा चुकी है। नेकां व पीडीपी भी यहां से कई बार जीत का स्वाद चख चुकी है। 

कभी अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जम्मू और कश्मीर के पांच लोकसभा क्षेत्रों में से एक था। मई 2022 में इसका नाम बदलकर अनंतनाग-राजोरी निर्वाचन क्षेत्र कर दिया गया। अगर अनंतनाग सीट की बात करें तो यह हाई प्रोफाइल सीट रही है। यहां से महबूबा मुफ्ती 2014 में सांसद बनीं लेकिन 4 जुलाई 2016 को उनके इस्तीफे से यह सीट खाली हो गई। इस्तीफे के करीब तीन साल तक यहां उपचुनाव नहीं हो पाया।

इस सीट पर चरमपंथ का प्रभाव होने का तर्क देकर चुनाव आयोग ने चुनाव नहीं करवाए। अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद महबूबा ने अनंतनाग विधानसभा सीट से चुनाव जीता। बाद में 2019 में इस सीट पर चुनाव हुआ और नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी ने जीत हासिल की। उन्होंने 40180 वोट हासिल किए थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर ने 33504 वोट हासिल किए। पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर रहीं। 2019 में इस सीट पर कुल 9 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। 

अनंतनाग-राजोरी में तीसरे चरण में 7 मई को होगा मतदान

अनंतनाग-राजोरी निर्वाचन क्षेत्र, जो पीर पंजाल रेंज में फैला हुआ है और इसमें परिसीमन के बाद राजोरी और पुंछ क्षेत्र शामिल हैं। तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी की जाएगी और 19 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। जम्मू कश्मीर में किस सीट पर कब होगा मतदान | 

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों में सबसे निर्णायक अनंतनाग-राजोरी संसदीय सीट रहने वाली है। इस सीट के चुनाव परिणामों पर जहां सबकी नजर रहेगी वहीं इसे जीतने के लिए सब पार्टियां जोर-आजमाइश कर रही हैं। सबसे ज्यादा 9.02 लाख महिला वोटर भी इसी सीट पर हैं। यह एक मात्र सीट है जिसमें जम्मू और कश्मीर संभाग के मतदाता एक साथ वोट डालेंगे।  

अनंतनाग-राजोरी सीट में कुल 183357 वोटर हैं, जिसमें 931289 लाख पुरुष और 902255 महिला वोटर हैं। अनंतनाग सीट हमेशा से मुस्लिम बहुल सीट रही है, लेकिन परिसीमन के बाद इसमें हिंदू वोटर जुड़ा है। ऐसे में इस सीट पर अब जीत हासिल करना राजनीतिक पार्टी विशेषकर (कश्मीर केंद्रित) पार्टियों के लिए आसान नहीं रहेगा।