जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि इस वक्त चुनाव लड़ना कम से कम उनकी प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वक्त सबसे पहले प्राथमिकता यह है कि प्रदेश में पैदा हुए मौजूदा हालातों का कैसे मुकाबला किया जाए।

महबूबा ने कहा कि पीडीपी नौजवानों के लिए नया घर है। जो जितना काम करेगा, उतना आगे बढ़ेगा। पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चुनाव होने हैं और उसमें तो शिरकत करनी है लेकिन उनकी प्राथमिकता यह है कि जो इस वक्त का माहौल है उसका मुकाबला कैसे करें।

उन्होंने कहा कि आज के माहौल में लोगों का दम घुटता है। कोई भी बात नहीं कर सकता। यहां तक कि हमारी सोच पर भी पहरे बिठाए गए हैं। महबूबा ने कहा कि आज के वक्त में जहां इतना दमन है, धर-पकड़ है। नौजवानों को बाहर की जेलों में बंद रखा गया है।

बेरोजगारी की भी समस्या है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि हमारा वजूद खतरे में है। महबूबा ने कहा कि उसको कायम रखने के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।

वह चाहती है कि जम्मू कश्मीर के लोगों को इतना दबाया जाए कि उनका वजूद ही खत्म हो जाए। महबूबा ने कहा कि पीडीपी से काफी लोग छोड़कर चले गए। इसे बदकिस्मती कहें या खुशकिस्मती लेकिन अब नौजवानों को मौका मिलेगा अपना काम दिखाने का।