जम्मू शहर के बठिंडी समेत दोनों संभागों में अलग-अलग जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आतंकी फंडिंग के मामले में यह कार्रवाई की गई है। जम्मू शहर के बंठिडी, जिला राजोरी, पुंछ के मेंढर, कश्मीर संभाग के जिला शोपिया, श्रीनगर, बांदिपोरा, पुलवामा में एजेंसी की टीमों ने सुरक्षाबलों के साथ दबिश दी है। इन जगहों पर एजेंसी की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार, पुंछ के मेंढर में आज सुबह बिजली विभाग के अधिकारी (एईई) के किराए के मकान पर छापेमारी की गई है।