श्रीनगर में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी-राजनीतिक गठजोड़ और टेरर फंडिंग (Terror Funding) के नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में जुटे सुरक्षाबलों ने आज हरवान इलाके में आतंकियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ कर एक अज्ञात आतंकी मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Police) ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.

दरअसल जम्मू कश्मीर के हरवाना इलाके में रविवार यानी आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. हालांकि अब तक उस आतंकी के नाम या पहचान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन शिनाख्त करने पर यह जरूर पता चला की मारा गया आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है.

दो दिन पहले कुलगाम में मारे गए थे आतंकी

बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए हैं, जिनका सेना ने करारा जवाब भी दिया है. दो दिन पहले यानी बाती गुरुवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में बुधवार रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here