एक जुलाई से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा 2023 के लिए सोमवार को बम-बम भोले के जयघोष के साथ देशभर की 542 बैंक शाखाओं में ऑफलाइन अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर की बीस बैंक शाखाओं में भी समूह पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसके साथ ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की संबंधित साइट पर भी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है। पंजीकरण के लिए जरूरी अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचसी) बनवाने के लिए भी अस्पतालों में यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है। इस साल पहली बार 62 दिन की अमरनाथ यात्रा हो रही है।

जम्मू के रिहाड़ी चौक, 69 बीसी रोड रिहाड़ी में पीएनबी बैंक शाखा में अग्रिम पंजीकरण के लिए पहुंचे शिवभक्तों में उत्साह देखते ही बना। जम्मू जिले में सबसे अधिक छह बैंक शाखाओं में विशेष पंजीकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इसमें पीएनबी अखनूर, जेएंडके बैंक बख्शीनगर, जेएंडके बैंक गांधीनगर, जेएंडके बैंक टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर रेजीडेंसी रोड जम्मू शामिल हैं। पांच या अधिक समूह वाले यात्री निकटतम बैंक शाखा में पहुंचकर समूह यात्री पंजीकरण करवा सकते हैं। यह 17 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक जारी रहेगा।

इसी तरह पोस्ट के माध्यम से पंजीकरण करवाने वाले यात्री अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड चैतन्य आश्रम तालाब तिल्लो जम्मू में 17 अप्रैल से 30 अप्रैल और दूसरा फ्लोर ब्लाॅक तीन इंजीनियरिंग काॅम्प्लेक्स राज बाग श्रीनगर में 1 मई से 31 मई तक पंजीकरण आवेदन कर सकते हैं।

इसमें पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर यात्रियों को पंजीकरण सुविधा दी जाएगी। प्रति समूह में अधिकतम पचास यात्रियों का पंजीकरण होगा। उन्हें निर्धारित तिथि और दिन के मुताबिक दर्शन की अनुमति दी जाएगी। समूह यात्री पंजीकरण के लिए 220 रुपये शुल्क रखा गया है।

पोस्टल शुल्क में 1-5 यात्री के लिए 50 रुपये, 6-10 यात्रियों के लिए 100 रुपये, 11-15 यात्रियों के लिए 150 रुपये, 16-20 यात्रियों के लिए 200 रुपये, 21-25 यात्रियों के लिए 250 रुपये और 26-30 यात्रियों के लिए 300 रुपये शुल्क रखा गया है। यात्रा के लिए गत 16 अप्रैल से संबंधित अस्पतालों से जारी अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र मान्य होंगे।