श्रीनगर से गांदरबल तक वाटर स्पोर्ट्स का पुनरुद्धार किया जा रहा है। शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को सैयद कमरुद्दीन बुखारी (आरए) के उर्स के मौके पर जीरो ब्रिज श्रीनगर से गांदरबल तक श्रद्धालुओं और कलाकारों को ले जाने वाली नौकाओं और शिकारों के बेड़े को झंडी दिखा कर रवाना किया। श्रद्धालु और कलाकार श्रीनगर से गांदरबल तक जल परिवहन के माध्यम से पहुंचेंगे।