बिगड़े मौसम के बीच सांबा के सैनिक क्षेत्र में एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और सेना की टीम मौके पर पहुंची। बैग जम्मू-पठानकोट हाईवे पर स्थित एक पुल के नीचे पाया गया है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के चलते हाईवे को बंद कर दिया गया है। वहीं, बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।