दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिला में आज यानि मंगलवार को सड़क हादसे में सीआरपीएफ के सात जवान घायल हो गए हैं। इन सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिला के जेनपोरा के सोफीपोरा इलाके में सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रहे वाहन की विपरीत दिशा से तेज गति से आते ट्रक से टक्कर हो गई। इससे सीआरपीएफ वाहन में सवार सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन के सात जवान घायल हो गए। इसमें सीआरपीएफ के जवान अभिषेक और पंकज को सिर पर चोट आई है जबकि पांच अन्य जवान को मामूली चोट आई है। शोपियां पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।