जम्मू रेलवे स्टेशन गेट पर तेज रफ्तार कार ने सात लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। सभी छह घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन गेट के पास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इसी बीच अनियंत्रित फार्च्यूनर लोगों को रौंदते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई। इससे लोगों में चीख-पुकार मचने के साथ भगदड़ मच गई। सूचना के आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने दिल्ली के आनंदपुर निवासी अनामिका (7) पुत्री सूरज को मृत घोषित कर दिया। हादसे में आदित्य कुमार, ललिता देवी, उर्मिला देवी निवासी आनंदपुर दिल्ली और आयकर विभाग में इंस्पेक्टर रविंद्र यादव निवासी हरियाणा जख्मी हो गया।
इसके अलावा दीवान साहू निवासी महाराष्ट्र और भूपेंद्र सिंह निवासी नेत्र कोठे जम्मू को भी चोट आई है।