प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से शामिल होकर जम्मू से श्रीनगर लौट रहे पंच-सरपंचों से भरी बस का बारामुला के पट्टन इलाके में विपरीत दिशा से आते टिप्पर से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें दो सरपंच और बस चालक शामिल है। इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों सहित कुल पांच लोग घायल हुए हैं। इन सभी का श्रीनगर के अस्पताल में इलाज जारी है।
इस दर्दनाक बस हादसे में लाचीपोरा बारामुला के सरपंच अब्दुल जब्बार, सरपंच फैयाज अहमद पुत्र अब्दुल समद बट निवासी कुपवाड़ा और बस चालक अब्दुल क्यूम शाह की मौत हो गई है। घायलों की पहचान हकीकत शाह, अब्दुल क्यूम, कांस्टेबल अब्दुल हमीद बट, कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल शेख, अहद खान घायल हो गए हैं।