श्रीनगर। श्रीनगर पुलिस ने आतंकवादी नेटवर्क और उसके सहयोगियों पर बड़े अभियान के तहत करीब 2 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई अप्रत्यक्ष गतिविधियों (UAPA) अधिनियम की धारा 25 के तहत की गई।

पुलिस ने बताया कि यह संपत्ति श्रीनगर के एचएमटी क्षेत्र स्थित रोज एवेन्यू, एस्टेट खुशीपोरा (सर्वे नंबर 43 मिन) में स्थित तीन मंजिला रिहायशी भवन है, जो 15 मरले जमीन पर बना हुआ है। दस्तावेजों के अनुसार यह संपत्ति गुलाम मोहम्मद शेख (पिता: ख्वाजा अनवर शेख) के नाम दर्ज है, जो घोषित आतंकवादी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल के पिता हैं।

जांच में सामने आया कि सज्जाद गुल खुद इस संपत्ति का सक्रिय हिस्सेदार है और लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देने, भारत विरोधी प्रचार फैलाने और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भड़काने जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एफआईआर संख्या 235/2022 के तहत की गई है, जो थाना परिमपोरा में UAPA की धाराओं 13, 38, 20 और EIMCO एक्ट की धाराओं 2/3 के अंतर्गत दर्ज है। तहसीलदार सेंट्रल शालटेंग के सत्यापन के बाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यह कार्रवाई पूरी की गई।

श्रीनगर पुलिस का कहना है कि यह कदम आतंकवाद के आर्थिक, लॉजिस्टिक और ऑपरेशनल नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति का हिस्सा है। साथ ही, सीमा पार से मिल रहे समर्थन और आतंकी समर्थकों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।