सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में रविवार को कुलगाम व श्रीनगर से दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो पिस्तौल, दो ग्रेनेड व अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयक्त टीम ने नौगाम इलाके से लश्कर-ए-ताइबा के एक हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार किया। उसकी शिनाख्त गडीहामा के यामीन भट के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्तौल, दो ग्रेनेड और पिस्टल की 51 गोलियां बरामद की गईं।
श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट में कहा, एक विशेष इनपुट पर पुलिस और 50 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने नौगाम से बडगाम निवासी मुछवा के शेख शाहिद गुलजार नाम के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्तौल और गोला बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।