पुलवामा में आतंकियों ने आम नागरिकों पर बरसाईं गोलियां, दो घायल

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने अपनी नापाक हरकत दिखाई है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) के लिटर इलाके में आज यानी रविववार को दहशतगर्दों ने आम नागरिकों पर गोलियां बरसा दीं, जिसमें दो गैर कश्मीरी घायल हो गए हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पठानकोट निवासी दो लोगों को रविवार शाम लिटर इलाके में गोली मार दी। इनमें से एक नागरिक के सीने के बायीं तरफ गोली लगी है, जबकि दूसरे नागरिक के पैर में गोली लगी है। दोनों पोल्ट्री वाहन में सवार थे। गोली लगने के बाद दोनों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 

बांदीपोरा में चार आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी सहयोगियों गिरफ्तार कर लिया। ये सभी जिलों में आतंकवादियों को रसद और परिवहन उपलब्ध करा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की हैं। बांदीपोरा पुलिस ने मामले की जानकारी दी है। गिरफ्तार किए गए आतंकी सहयोगियों की पहचान इरफान अहमद भट, सज्जाद अहमद मीर, इरफान अहमद जान और इरफान अजीज के रूप में हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here