जम्मू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पीएम मोदी ने भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया। अब देश के किसी भी हिस्से ट्रेन के माध्यम से कश्मीर जाने का सपना जल्द ही सच होने जा रहा है। 

PM Modi flags off Kashmir first electric train and inaugurates India longest railway tunnel

संगलदान स्टेशन और बारामुला स्टेशन के बीच चली इलेक्ट्रिक ट्रेन

पीएम मोदी ने श्रीनगर से संगलदान और संगलदान से श्रीनगर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह कश्मीर की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन है। इस ट्रेन के शुरू होने से घाटी में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

पीएम मोदी ने संगलदान और बारामुला स्टेशन के बीच डीईएमयू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन स्थानीय किसानों, व्यापारियों, कारीगरों और छात्रों के लिए बेहतर परिवहन विकल्प प्रदान करेगी। इसके साथ ही इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा।

PM Modi flags off Kashmir first electric train and inaugurates India longest railway tunnel

भारत को मिली देशी की सबसे लंबी रेलवे सुरंग 

पीएम मोदी ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का भी उद्घाटन किया। अधिकारी ने कहा, "यह सबसे लंबी सुरंग, जो 12.77 किमी लंबी है और टी-50 के नाम से जानी जाती है। यह खड़-सुंबड़ खंड के बीच पड़ती है।" उत्तर रेलवे (एनआर) के अनुसार, अब ट्रेनें बारामुला से बनिहाल होते हुए संगलदान तक चल सकती हैं, जो पहले आखिरी या प्रारंभिक स्टेशन हुआ करता था।

टी-50 को बनिहाल-खारी-सुंबर-संगदल खंड में 11 सुरंगों में से सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है।

PM Modi flags off Kashmir first electric train and inaugurates India longest railway tunnel

एनआर अधिकारियों के अनुसार, बनिहाल-खड़ी-सुंबर-संगलदान खंड के खुलने से वे उत्तर में कश्मीर घाटी से देश के दक्षिणी सिरे पर कन्याकुमारी तक ट्रेन चलाने के सपने को साकार करने के एक कदम करीब आ गए हैं। 

पहले, बारामुला और बनिहाल के बीच आठ डीजल ट्रेनें (एक तरफ से चार-चार) चल रही थीं। अब, बारामुला और बनिहाल के बीच आठ विद्युतीकृत ट्रेनें चलनी शुरू हो गई हैं, और उनमें से चार को संगलदान तक बढ़ा दिया गया है। चार अन्य ट्रेनों को भी कुछ महीनों के बाद संगलदान तक बढ़ा दिया जाएगा।

PM Modi flags off Kashmir first electric train and inaugurates India longest railway tunnel

फारूक अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन लॉन्च के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू से पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथी ही बारामुला से संगलदान स्टेशन ट्रेन सेवा को भी शुरू किया गया है।

PM Modi flags off Kashmir first electric train and inaugurates India longest railway tunnel

कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से रेल नेटवर्क से जोड़ने में सिर्फ 63 किलोमीटर की दूरी शेष बची है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल रेल लिंक (यूएसबीआरएल) में सबसे मुश्किल कटड़ा-बनिहाल (111 किमी) खंड में से 48 किलोमीटर का सेक्शन परिचालन के लिए तैयार है, जबकि शेष 63 पर कार्य प्रगति पर है। 

अपने जम्मू दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। साथ ही जम्मू से पीएम ने देशभर में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ या शिलान्यास भी किया।