बडगाम में प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडितों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने के मामले में जांच की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, जम्मू कश्मीर सरकार ने इसके लिए जांच के आदेश दिए हैं। ऐसे में इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

बुधवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रदेशभर में रोष-प्रदर्शन देखा गया। खासकर घाटी में कश्मीरी पंडितों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया था। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बारामुला-श्रीनगर हाईवे को जाम कर दिया। बडगाम में प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई थी। प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। इस घटना की प्रदेश सहित देशभर में आलोचना हो रही है।