जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी समर्थक गिरफ्तार, भारी हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में तीन आतंकवादी समर्थकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सात एके-47 राइफलें और बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद हुई है। इनमें से चार राइफलें पहले ही पुलिस के कब्जे में आ चुकी थीं। जम्मू ज़ोन के आईजीपी ने बताया कि हाल के महीनों में पुलिस ने आतंकियों को सहयोग देने वालों पर लगातार कार्रवाई की है और कई सहयोगी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पीएसए के तहत गिरफ्तारी
शनिवार को पुलिस ने अरनिया क्षेत्र के कल्याणा गांव निवासी अर्जुन कुमार उर्फ “बिल्लू” को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वह लंबे समय से हिंसक और गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। कई बार गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई के बावजूद उसने आपराधिक गतिविधियां जारी रखीं, जिससे कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ।

प्रवक्ता ने कहा कि सामान्य कानूनी उपाय असफल होने के बाद उसकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पीएसए के तहत कार्रवाई जरूरी समझी गई। आरोपी के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज हैं।

पहलगाम हमले से पर्यटन पर असर
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन उद्योग को गहरा झटका लगा। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी, जिससे होटल खाली हो गए। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को भी निशाना बनाया। हालांकि अब धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं, लेकिन पर्यटन पूरी तरह पटरी पर नहीं लौटा है। इस बीच सुरक्षा बल आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। भारतीय सेना का “ऑपरेशन सिंदूर” भी इन्हीं कार्रवाइयों का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here