जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. दोनों आतंकी पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गये. उक्त जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गयी है.

https://twitter.com/KashmirPolice/status/1460260281817329668?t=1IUxb36k_Gmmp0Kh-O_Yzg&s=19

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शाम करीब 6.30 बजे शुरू हुई. सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ की शुरुआत के कुछ मिनट के बाद ही मार गिराया था, जबकि दूसरे आतंकी के मारे जाने की सूचना रात 8.25 बजे आयी. पुलिस द्वारा किये गये ट्‌वीट में कहा गया कि आगे की सूचना दी जायेगी.

https://twitter.com/ANI/status/1460248928348110853?t=xLw1GLyxmIkXRTJ66yLyqg&s=19

गौरतलब है कि 12 नवंबर को घाटी में नागरिकों और पुलिस कर्मियों पर हाल के दिनों में किये गये हमले के आरोपी राशिद मुजफ्फर गनी और नासिर मीर को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया जिसमें अबतक दो आतंकी मारे गये हैं. जम्मू-कश्मीर में कम से कम 11 प्रवासियों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में एनआईए ने अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे आतंकी बौखलाए हुए हैं.