जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल में वाहन खाई में गिरने से तीन जवान शहीद हो गए हैं। इनमें दो जवान हिमाचल प्रदेश के हैं। शहीदों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना और अमित शर्मा (23) निवासी ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील व जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है।

हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सेना हादसे के कारणों की जांच कर रही है। नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43) निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह जिला जम्मू, जम्मू कश्मीर भी इस हादसे में शहीद हुए हैं।

https://twitter.com/OfficeOfLGJandK/status/1613079495266955265?s=20&t=bLOYvjYG9qO9dpdzfQj99Q