उधमपुर में मानसर मोड़ पर बस हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है और करीब 58 लोग घायल हो गए हैं। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

Udhampur Bus Accident

जानकारी के अनुसार, मोंगरी से उधमपुर की ओर आ रही बस मानसर मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई की तरफ पलट गई। हालांकि बस अधिक गहरी खाई में नहीं गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 58 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अन्य वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घायलों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जो सुबह अपने स्कूल के लिए निकले थे। 

वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए है। अस्पताल में एक साथ इतने घायलों के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल है। हर मेडिकल कर्मी जिंदगी को बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहा है।