देश के पूर्व गृह मंत्री दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी और महबूबा मुफ्ती की बहन रूबिया सईद के अपहरण मामले में यासीन मलिक ने अदालत में पेश होने का आग्रह किया है। करीब तीस साल पहले रूबिया सईद के अपहरण मामले में आतंकी और अलगाववादी नेता यासीन मलिक समेत कई अन्य आरोपी हैं।

इससे पहले 27 मई को टाडा कोर्ट जम्मू ने रूबिया सईद गवाह के तौर पर समन जारी किया था। कोर्ट ने उन्हें 15 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है।

25 मई को प्रतिबंधित संगठन जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को एनआईए कोर्ट ने 2017 के टेरर फंडिंग मामले में दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई है। यासीन मलिक पर रूबिया सईद के अपहरण के अलावा चार वायुसेना के अधिकारियों की हत्या का भी मामला दर्ज है।

कब हुआ था अपहरण

आठ दिसंबर 1989 को देश के गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद का यासीन मलिक व अन्य आतंकियों ने अपहरण कर लिया था। इसके बदले में विभिन्न जेलों में बंद पांच खूंखार आतंकियों को छोड़ना पड़ा था। इस घटना के लगभग डेढ़ महीने बाद 25 जनवरी 1990 को यासीन मलिक व जेकेएलएफ के अन्य आतंकियों ने श्रीनगर में वायुसेना के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें चार की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए थे।