नक्सलियों का बड़ा हमला: चक्रधरपुर रेलखंड में विस्फोट से उड़ा ट्रैक

झारखंड में नक्सली गतिविधियों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। रविवार सुबह चक्रधरपुर रेल मंडल के करमपदा क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर रेलवे पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद मालगाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। सौभाग्य से इस मार्ग पर कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चलती, जिससे जनहानि टल गई।

जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट ओडिशा के राउरकेला और रेंगड़ा स्टेशनों के बीच स्थित करमपदा-राउरकेला रेलखंड पर सुबह करीब 6 से 6:30 बजे के बीच हुआ। इससे पहले शनिवार रात को नक्सलियों ने इलाके में पोस्टर और बैनर लगाकर अपनी मौजूदगी का संकेत दिया था। विस्फोट की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी और पटरी का एक हिस्सा पूरी तरह उखड़ गया।

घटना के बाद रेलवे की तकनीकी टीम मरम्मत कार्य में जुट गई है, जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को हाई अलर्ट पर रखा है। करमपदा और राउरकेला के बीच ट्रेनों का आवागमन फिलहाल रोक दिया गया है।

वहीं, नक्सलियों द्वारा आहूत 24 घंटे के भारत बंद का असर भी देखा गया। चाईबासा और चक्रधरपुर को छोड़कर पश्चिमी सिंहभूम के कई ग्रामीण इलाकों में बंद रूप से सफल रहा। यह बंद झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में शनिवार रात 12 बजे से लागू हुआ।

बंद के समर्थन में नक्सलियों ने कई स्थानों पर पर्चे और पोस्टर छोड़े हैं, जिनमें ‘पुलिसिया दमन के खिलाफ जन प्रतिरोध’ का आह्वान किया गया है। हालात को देखते हुए रेलवे स्टेशनों और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि समय रहते सतर्कता बरती गई, लेकिन यह घटना नक्सली नेटवर्क की सक्रियता और सुरक्षा तैयारियों पर गंभीर सवाल उठाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here