झारखंड के चाईबासा से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान हुए आईईडी धमाके में सीआरपीएफ के पांच जवानों के घायल होने की जानकारी मिली है। जवानों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम सिंहभूम के टोटों में आईईडी विस्फोट हुआ। घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया। बताया जा रहा है कि रेंगड़ा गांव के तुंबाहाता के पास नक्सलियों ने लैंड माइंस बिछाई थी।
सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिली थी कि गांव के पास नक्सलियों ने डेरा डाला हुआ है। इसके बाद झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ कह 209 बटउलियन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जंगल की ओर बढ़ते ही आईईडी विस्फोट हुआ और पांच जावन घायल हो गए।