झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) के कांटाटोली स्थित सबसे व्यस्त बस स्टैंड में खड़ी पांच बसों में आग (Fire) लग गई. बता दें कि कांटाटोली के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी बसों में आग लग गई. घटना की भयावह तस्वीरें भी सामने आई है. तस्वीरों में बसें धू-धूकर जलती नजर आ रही है. बसों में आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों और सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, इस दौरान मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और स्थानियों लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. राहत की बात ये है कि इस घटना के समय बस में कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं आग किस वजह से लगी फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब अचानक बस स्टैंड के एक हिस्से से धुआं उठता दिखा. थोड़े ही देर में दो बसें धू-धूकर जलने लगी. इन जल रही बसों ने कुछ ही मिनटों में पास खड़ी तीन अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि मिनटों में बसें जलकर खाक हो गई. इन खड़ी बसों में आग कैसे लगी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवत शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने आने में देर कर दी थी.
लोगों में मची अफरा-तफरी
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाना पुलिस, अग्निशमन दस्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. सभी ने अपने स्तर से बसों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बसों में आग लगने के बाद बस स्टैंड में मौजूद एजेंट, हॉकर बुकर, चालक, खलासी और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. किसी अनहोनी की आशंका से सहमे लोग इधर-उधर भागने लगे. जिन बसों में आग लगी थी, उसके आसपास खड़ी अन्य बसों को उनके चालक लेकर तुरंत आगे की ओर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया.