गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा। कांग्रेस के घर चलो, घर-घर चलो अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि घर चलो, घर-घर चलो अभियान पूरी कांग्रेस को घर बैठा कर ही खत्म होगा। कमलनाथ जी पहले चलो-चलो कहते थे, विधायक आते थे तो, चलो-चलो में 29 विधायक चले गए कांग्रेस के। एकमात्र ये प्रदेश अध्यक्ष ऐसे हैं कांग्रेस के जिनके कार्यकाल में सीटिंग 29 विधायक चले गए अब घर चलो में भी पूरी कांग्रेस को घर बैठाकर ही मानेंगे।
बता दें कि इससे पहले भी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर पंचायत चुनाव पर आंदोलन की चेतावनी वाले बयान पर निशाना साधा था। गृहमंत्री ने पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्होंने जितनी चेतावनियां दी हैं उनका जो हश्र हुआ है वही इस चेतावनी का होगा। दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ ने पंचायत चुनाव न कराने पर सरकार पर सवाल उठाए थे और चेतावनी दी थी कि यदि आने वाले दो महीनों में सरकार प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं कराएगी तो वो गांव-गांव जाकर धरना देंगे और आंदोलन करेंगे।