दमोह के फतेहपुर में मध्यांचल बैंक में हुई 41 लाख रुपये की लूट की घटना के बाद एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने सभी बैंकों के मैनेजर को अपनी बैंक में संपूर्ण सुरक्षा के प्रबंध करने के लिए कहा है। ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना घटित न हो पाए।
दमोह एसपी सोमवंशी एवं हटा एसडीओपी नीतेश पटेल के निर्देशन में हटा थाना प्रभारी मनीष कुमार के द्वारा हटा के समस्त बैंक शाखाओं के प्रबंधकों के साथ शुक्रवार को एक बैठक आयोजित कर बैंक की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। हटा थाना प्रभारी ने बताया, बैंक में कैमरे लगे होने चाहिए, चौकीदार होना चाहिए। अग्निशामक यंत्र सहित अन्य जो भी सुरक्षा के प्रबंध हो सकते हैं, वह किए जाएं। सभी बैंकों के मैनेजर को सतर्कता रखने की बात कही गई है। इस घटना के बाद बैंक प्रबंधकों ने सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही है।
बता दें, मगरोन थाना के फतेहपुर गांव में संचालित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में मंगलवार की रात 41 लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी, जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी। हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटे में लूट का खुलासा कर दिया था और बैंक का चपरासी ही मुख्य आरोपी निकला था, जिसने अपने दो साथियों के साथ यह लूट कराई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 41 लाख रुपये की राशि भी बरामद कर ली थी। जिले के इतिहास में यह अभी तक की सबसे बड़ी घटना थी, जिसके बाद प्राइवेट और सरकारी सभी बैंकों के प्रबंधक सतर्क हो गए हैं।