आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस) ने गुरुवार राजधानी से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के पांचवे आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। करोंद के जनता नगर में खातीजा मस्जिद के पास रहने वाले शाहवान (20) को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 25 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। इसके पहले चार आतंकी एटीएस की गिरफ्त में आ चुके हैं। वे अभी 14 दिन की पुलिस रिमांड पर है। शाहवान मूलत: विदिशा के थाना हैदरगढ़ इलाके का रहने वाला है।
शुरुआती पूछताछ में पता चला कि शाहवान भोपाल से अच्छी तरह परिचित है। उसका काम पूर्व में पकड़े आतंकियों को बाइक से घुमाते हुए शहर के इलाकों से परिचित कराने का था। इसके अलावा वह आतंकियों को शहर में घूमने के लिए बाइक का इंतजाम भी करवाता था। बता दें कि रविवार तड़के एटीएस ने ऐशबाग इलाके की अहमद नगर कालोनी के एक मकान से बांग्लादेश निवासी फजहर अली, मोहम्मद अकील, जहूरउद्दीन और फजहर जैनुल आबदिल को गिरफ्तार किया था।
वहीं ऐशबाग इलाके के जिस अहमद नगर से एटीएस ने रविवार तड़के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, वहां बुधवार देर रात एक बार फिर जांच की गई। एटीएस ने आतंकियों के पनाहगाह बने मकान और सील किए गए उनके कमरों की जाच के साथ इलाके में भी पड़ताल की। इस वीच मकान मालिक सहित आतंकियों से मिलने-जुलने वालों से भी पूछताछ का क्रम जारी है।