भोपाल के बैरसिया तहसील के सेमरा कला निवासी बृजमोहन शर्मा का मंगलवार रात प्रयागराज महाकुंभ में निधन हो गया। उनका निधन भगदड़ में हुआ है या फिर हार्ट अटैक के चलते इसको लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। बैरसिया एसडीएम अशुतोष शर्मा का कहना है कि बृजमोहन शर्मा के भाई ओम प्रकाश शर्मा से बात हुई है। बृज मोहन शर्मा मूलत: ग्राम दास खजूरी तहसील विदिशा के रहने वाले हैं। एक दिन पहले ही वह प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने पत्नी के साथ गए थे। उनका प्रयागराज में निधन हो गया है।
उनकी पत्नी उनके साथ प्रयागराज से भोपाल के लिए निकल गई है। देर रात तक शव ग्राम सेमरा कला उनके निवास पहुंचेगा। शर्मा ने बताया कि उनके भाई ने अभी उनके निधन के कारण को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। उनकी पत्नी के आने के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो सकेगा कि उनका निधन प्रयागराज की भगदड़ में हुआ है या फिर हार्ट अटैक या अन्य कोई कारण से।