कटनी में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, दो की मौत

कटनी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर घायल है। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर खेत में भरे पानी में पलट गई। हादसा माधवनगर थाना इलाके में हुआ है। बड़वानी जिले के निवासी कार सवार मुहास स्थित मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्त के अनुसार बड़वानी जिले के निवासी अंकुश गोयल (36) गल्ला व्यापारी थे। वे अपनी कार क्रमांक एमपी 09 पीई 1128 में सवार होकर पत्नी रूची गोयल (35) तथा कार चालक दायाराम सोलंकी के साथ मुहास स्थित मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। पिपरौथा मोड स्थित अग्रवाल ढाबे की सामने सुबह लगभग 9.00 बजे कार रोड डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद चालक कार से नियंत्रण खो बैठा था। अनियंत्रित कार खेत में बने पानी के गड्ढे में घुस गई। इस घटना में चालक तथा अंकुश गोयल की मौत हो गई तथा महिला को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here