छतरपुर में शनिवार देर रात मेडिकल दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोर दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
घटना छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां सीसीटीवी के समय अनुसार चोर देर रात तकरीबन तीन बजे ताला तोड़कर दुकान में घुसे और पैसे तलाशते रहे। पैसों की तलाश में चोरों ने दुकान का सारा सामान यहां-वहां बिखेर दिया और दुकान में रखे तकरीबन 65 हजार रुपये चोरी कर ले गए।
चोरों ने बगल की किराना दुकान में भी चोरी का प्रयास किया। यहां पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार तोड़े और फिर वहां का भी ताला तोड़ा, पर अंदर से ताला लगा होने के कारण वे वहां की चोरी नहीं कर सके।
आश्चर्य की बात तो यह है कि दुकान से महज 25 मीटर दूरी पर ही पुलिस चौकी स्थित है और सामने ही कलेक्टर बंगला मौजूद है। बाबजूद इसके चोरी होना चोरों के हौसले बुलंद होने की गवाही देता है। तो वहीं पुलिस की मुस्तैदी और कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी खड़े करता है।