छतरपुर जिले में शऑर्ट-सर्किट से फसल में आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लेने से ट्रैक्टर-ट्राली बच गए।
जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के कमोदपुरा का है। कमोदपुरा निवासी हुकुम लोधी भरी दोपहरी में ट्रैक्टर-ट्रॉली में खेत से गेहूं की सूखी फसल लादकर खलिहान ले जा रहे थे तभी रास्ते से निकले बिजली के तारों से ट्रॉली में भरी फसल के टकराने से शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे चिंगारी निकली और सूखी फसल में आग लग गई। आग लगने पर आसपास के किसानों ने भी उसे बुझाने की कोशिश की। बाद में सूचना नगर परिषद के फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। मौके पर समय रहते दमकल पहुंचने से आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया वरना ट्रैक्टर-ट्राली जलकर खाक हो जाते।