छिंदवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो साइबर से बचने के लिए मोबाइल बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। लेकिन पुलिस ने मुखबिर तंत्र और दूसरे स्थान की मदद से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के शातिर चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।
छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय ने बताया कि 15 दिसंबर को चंदन गांव में रहने वाले रामकुमार माहोरे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार सहित पैतृक गांव चांद गया था। गांव में वापस आकर देखा तो घर मे लगा ताला टूटा हुआ था एवं आलमारी में रखे लाखो रुपये के सोने, चांदी के जेवर, नगदी घर से गायब थी। इसके बाद पुलिस ने जांच टीम गठित की और सीसीटीवी कंगाले दो शातिर चोर नजर आए, साइबर टीम की मदद ली गई, लेकिन वहां पर किसी भी मोबाइल फोन की लोकेशन नहीं मिली। इससे चोर तक पहुंच पाना मुश्किल लग रहा था। बाद में अन्य, थानों की मदद ली गई तो पता चला कि ऐसी चोरी बिलासपुर में रहने वाला हिस्ट्री सीटर सुरेश उर्फ मुकेश पटेल हो सकता है, जिसके लिए बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया गया।
मोबाइल बंद कर चोरी की वारदात को देता था अंजाम
एसपी ने बताया कि सुरेश पटेल काफी शातिर और तेज दिमाग का चोर है, जो कि बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार इत्यादि क्षेत्र मे सक्रिय रह कर आसपास के राज्यों में भी जाकर चोरी करता है तथा कोई भी प्रमाण नही छोड़ता और कोई भी स्थाई पता ठिकाना नहीं है। दर्जनों वारंट पेडिंग हैं। इसको ढूंढना बहुत ज्यादा कठिन है एवं छत्तीसगढ पुलिस स्वयं उसकी खोज कर रही है, किंतु शातिर चोर के रहने का ठिकाना नहीं मालूम है।
साथी के मोबाइल नंबर से पकड़ा गया बदमाश
देहात थाना पुलिस की टीम ने लगभग चार दिन बिलासपुर में रहकर उक्त संदेही के बारे में जानकारी हासिल कर और उसके साथी का मोबाइल नंबर लिया।
इसके बाद बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ जाकर संदेही सुरेश उर्फ मुकेश पटेल निवासी बिलासपुर तथा साथी राजकुमार साह निवासी नागपुर को पकड़कर बारीकी से पूछताछ की गई। पहले तो आरोपी द्वारा पुलिस को गुमराह करते रहा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने साथी राजेश उर्फ राजकुमार साह के साथ मिलकर चंदनगांव मे चोरी की घटना करना कबूल किया।
महाजन लॉन की शादी में खाया था खाना, बाद में रैकी कर सूने आवास को बनाया था निशाना
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसने पकड़ा न जाए इसके लिए मोबाइल फोन को नागपुर में बंद किया फिर बस से छिन्दवाड़ा आए और महाजन लॉन एक शादी समारोह में खाना खाकर कॉलोनी में रेकी की और एक सूने मकान को निशाना बनाकर उसमें चोरी कर ली। वापस बस पकड़कर नागपुर आ गए और नागपुर मे ही अपना मोबाइल चालू किया और वहां से रायपुर पहुंच गए।
चंदनगांव की चोरी के अलावा तीन माह पूर्व थाना देहात जिला छिन्दवाडा क्षेत्र अंतर्गत भी एक सूने मकान में सोना-चांदी के जेवर चोरी करना बताए। चोरी के जेवरों में से कुछ माल अपने अन्य साथी आरोपी गुहाराम उर्फ टंडन को बेचना बताया। पुलिस ने 12 लाख कीमत के इन जेवरातों को जब्त कर लिया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
सुरेश उर्फ मुकेश उर्फ पनतालू पटेल पिता गुहाराम पटेल उम्र 35 साल निवासी आर.एस. कॉलोनी बिलासपुर थाना तोरबा जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़), राजेश उर्फ राजकुमार उर्फ छोटू पिता रघुवीर साहू उम्र 30 साल निवासी ताजबाग बड़ा कब्रिस्तान के पास नागपुर (महाराष्ट्र) और जेवर खरीदने वाले गुहाराम उर्फ नंदू टंडन पिता श्यामलाल टंडन उम्र 45 साल निवासी पुरानी बस्ती सतनाम चौक बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार कर लिया है।