इंदौर में ‘पुष्पा’ और सिपाही ‘शेखावत’ सर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ‘शेखावत’ सर बने सिपाही और ‘पुष्पा’ बने एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए व वर्दी में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि वह फिल्म पुष्पा और एसपी शेखावत के किरदारों से प्रेरित अपने नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं है.

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला था, जहां वीडियो में दिखाई देने वाले सिपाही का नाम जितेंद्र सिंह तंवर है, जो मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. जितेंद्र ने अपनी पर्सनालिटी को फिल्मी किरदार एसपी शेखावत की तरह ढाल लिया है. मूंछों और हेयरस्टाइल के साथ हूबहू शेखावत सर के लुक को अपनाया है.

अब तक 22 मिलियन बार देखा गया वीडियो

तंवर वर्दी में सिगरेट पीते हुए और फिल्मी डायलॉग पर एक्टिंग करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने इसे लेकर कई तरह की टिप्पणियां की हैं.

एक यूजर ने लिखा, “ऑन-ड्यूटी सिगरेट पीने पर 1000 रुपए का फाइन होना चाहिए.” दूसरे ने पूछा, “इनका हेलमेट कहां है?” किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “शेखावत सर की नौकरी गई अब.” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “नकली चंदन पकड़ने के चक्कर में डिमोशन हो गया.”

यह वीडियो पुलिस की छवि को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है. वर्दी पहनकर सिगरेट पीना और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना पुलिसकर्मी के लिए गंभीर मुद्दा हो सकता है. वीडियो में जिस तरह से तंवर अपनी वर्दी में नियमों का उल्लंघन करते नजर आए, उसने उनकी पेशेवर जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं.

एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी

इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाला एक युवक है और उसके पीछे पुलिस रेडियो ट्रेनिंग में पदस्थ पुलिसकर्मी का बिना हेलमेट, सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियम का उल्लंघन और सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीने पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई. वहीं आरटीएस डीआईजी द्वारा जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.