नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, आरोप- केवल भाजपा नेताओं के हो रहे हैं काम

छिंदवाड़ा में नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ आज कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। मेयर विक्रम आहाके, निगम अध्यक्ष सोनू मांगो सहित तमाम कांग्रेस की सभापति और पार्षदों ने हल्ला बोलते हुए निगम कार्यालय के बाहर लगभग दो घंटे तक प्रदर्शन करते हुए कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी की। इस मामले में कांग्रेस का कहना था कि कमिश्नर भाजपा नेताओं के सारे काम कर रहे हैं। उनका जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं हैं। इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने निगम कार्यालय के बाहर भैंस बांधकर उसके आगे बीन भी बजाई और अनूठे ढंग से विरोध किया। 

जानबूझकर अटका दिए गए 12 प्रस्ताव, निगम अध्यक्ष बोले निंदा प्रस्ताव करेंगे पारित
निगम कमिश्नर के खिलाफ भड़के निगम अध्यक्ष सोनू मागों का कहना था कि यह पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ का जिला है। इसके कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां ऐसे कमिश्नर को पहुंचा है, जो उनके सारे पर कम कर रहे हैं। पिछले साल एमआईसी ने 12 प्रस्ताव पारित किए थे।जिसमें से एक भी प्रस्ताव पर कमिश्नर ने ध्यान नहीं दिया। प्रभारी मंत्री और भाजपा नेताओं के द्वारा करोड़ों की प्रस्ताव रखे जा रहे हैं, जिन पर कमिश्नर ध्यान दे रहे हैं। 

कई मुद्दों पर गिरते हुए की नारेबाजी
निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षदों ने कई मुद्दों पर कमिश्नर को गिरने का प्रयास किया उनका कहना था कि आवारा पशुओं सहित नगर विकास के कई मुद्दे हैं, जिस पर कमिश्नर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि इन्होंने यहीं रवैया अपनाया तो हम अगली बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here