कोरोना महामारी का भय मिटने और प्रतिबंध हटने के बाद शहर में फिर उत्सवी माहौल है। दो साल बाद लोग उत्साह के साथ आयोजनों में शामिल हो रहे हैं। लंबे समय बाद कथा, परिचय सम्मेलन, संगठनों के चुनाव सहित विभिन्न् आयोजनों का दौर शुरू हो गया है। आगामी दिनों में गेर और फाग यात्राएं निकलेंगी, वहीं बजरबट्टू सम्मेलन भी आयोजित होगा।
दो साल बाद निकलेगी गेर : शहर में 17 मार्च को 800 से ज्यादा जगह होलिका दहन किया जाएगा, जबकि 18 को धुलेंडी मनाई जाएगी। मुरली मनोहर मंदिर से फाग यात्रा और टोरी कार्नर से राधा-कृष्ण का बाना निकलेगा। 22 मार्च को रंगपंचमी पर देश-दुनिया में पहचान रखने वाली इंदौर की गेर निकलेगी। हजारों किलो रंग-गुलाल उड़ाया जाएगा। टोरी कार्नर रंग पंचमी महोत्सव समिति, रसिया कार्नर, मारल क्लब की गेर के अलावा हिंद रक्षक संगठन की फाग यात्रा निकलेगी।
आगामी दिनों में होने वाले आयोजन
- 6 से 13 मार्च तक संस्था सृजन द्वारा फाग उत्सव मनाया जाएगा।
- 13 मार्च को क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना का परिचय सम्मेलन होगा।
- 26-27 मार्च को एबी रोड स्थित मीरा गार्डन में अग्रवाल महासभा का दो दिनी परिचय सम्मेलन होगा। - 19-20 मार्च को गुमाश्ता नगर में महेश सामाजिक व पारमार्थिक संस्था का दो दिनी परिचय सम्मेलन होगा।
दो बड़ी कथाएं भी होंगी
साध्वी ऋतंभरा की रामकथा 26 मार्च से अन्नपूर्णा मंदिर में होगी। आयोजन में पांच लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। पं. प्रदीप मिश्रा भी 9 से 15 मार्च तक देपालपुर में शिव महापुराण कथा करेंगे।
शुरू हुआ चुनावों का सिलसिला
सामाजिक संगठनों के चुनावों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है।