दमोह सागर मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बांसा तारखेड़ा गांव में चौराहे के चबूतरे पर लगे, बाबा साहेब के छायाचित्र को किसी ने नुकसान पहुंचा कर फोटो चोरी कर लिए। शनिवार सुबह जब लोग वहां से निकले तो उन्होंने देखा कि छाया चित्र का फ्रेम गायब है। इसके बाद गांव के दर्जनों लोग सागर नाका चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। खबर मिली तो भीम आर्मी से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए। इन सभी लोगों का यही कहना है कि पुलिस उन आरोपियों को खोजे जिन्होंने बाबा साहेब के छायाचित्र को चोरी किया है और उसे नुकसान पहुंचाया है। लोगों का यह भी आरोप है कि चबूतरे पर लोग शराब की खाली बोतलें फेंक जाते हैं। अभी तक यह पता नहीं चला है कि किसके द्वारा हरकत की गई है, लेकिन ऐसी हरकतें जिले में कई जगह हो रही हैं, इसलिए इन हरकतों पर विराम लगना चाहिए।

ग्रामीणों ने सागर नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि बाबा अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की खबर मिली है। शिकायत ले ली गई है आरोपियों की तलाश की जा रही है।