दमोह: फ्लेक्स में नाम न होने पर भड़के कुसमरिया, भरे मंच से लगा दी जनपद सीईओ की क्लास

दमोह के पूर्व सांसद और वर्तमान में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने हटा जनपद सीईओ की भरे मंच से क्लसा लगा दी। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहां लगाए गए फ्लेक्स में उनका नाम न होने पर भड़क गए। तत्काल हटा जनपद सीईओ बीएस यादव को मंच के पास बुलाया। उन्होंने कहा कि काय तुम हमें भूल गए, फ्लेक्स में हमारा नाम ही नहीं है। तब जनपद सीईओ और अन्य अधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए अपनी बात रखी। कुछ देर तक जनपद सीईओ हांथ जोड़े खड़े रहे। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, मंगलवार को हटा जनपद पंचायत में दिव्यांगों को ट्राइ-साइकिल उपलब्ध कराने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें हटा विधायक उमा देवी खटीक के साथ अन्य नेता मंच पर बैठे थे। इसी मंच पर चार बार दमोह के सांसद रहे, पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डा. रामकृष्ण कुसमरिया भी मौजूद थे। तभी किसी भाजपा पदाधिकारी ने बाबाजी से कह दिया कि कार्यक्रम में लगे फ्लेक्स में आपका फोटो ही नहीं है। इसमें सीईओ बीएस यादव को गलती है। यह सुनते ही कुसमरिया भड़क गए। तत्काल मंच से कहा कि कौन है जनपद सीईओ बीएस यादव? यह सुनते ही सीईओ हाथ जोड़े मंच पर पहुंच गए। तब कुसमरिया ने उनसे कहा कि काय तुम हमें भूल गए? क्या यहां हमारी बेइज्जती करने बुलाया है? कार्यक्रम के फ्लेक्स में हमारी फोटो नहीं है। हमें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी नहीं भेजा। तब जनपद सीईओ यादव ने कहा कि यह फ्लेक्स ऊपर से बनकर आए हैं। यह सुनते ही रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि आपको तो पता है कि यहां कौन-कौन जनप्रतिनिधि हैं, फिर आपने नाम और फोटो क्यों नहीं लगवाया? कुछ देर तक बाबा इसी तरह सीईओ और अन्य अधिकारियों को फटकार लगाते रहे इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल वितरित की गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here