मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर है। प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। अप्रैल से ये मिलने लगेगा। यानी अप्रैल में आने वाले वेतन में ये शामिल रहेगा। वर्तमान में 20 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। अब 31 प्रतिशत हो जाएगा।
सोमवार को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग के उप सचिव पीके श्रीवास्तव ने सभी विभाग, विभागाध्यक्ष और कलेक्टरों को जारी आदेश में बताया है कि एक मार्च 2022 से महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ाया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तरह 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी। बजट में भी इसके लिए प्रावधान किया गया है।
पीके श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार इसके अनुसार ही वेतन संबंधी बिल प्रस्तुत किए जाएं। पंचायत और नगरीय निकायों के कर्मचारियों के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। निगम, मंडल और प्राधिकरण अपनी वित्तीय स्थिति को देखते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लेंगे।
गौरतलब है कि महंगाई भत्ते में वृद्धि से सरकार के खजाने पर सालाना साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। आदेश के मुताबिक प्रथम श्रेणी कर्मचारियों को 22 से 25 हजार रुपये, सेकंड क्लास के अधिकारियों-कर्मचारियों को 15 से 21 हजार रुपये का लाभ होगा। वहीं तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को साढ़े चार हजार से साढ़े छह हजार रुपये तो चतुर्थ श्रेणी वर्ग के कर्मचारियों को दो हजार से तीन हजार 300 रुपये, शिक्षक संवर्ग को तीन हजार 300 से साढ़े पांच हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा।
