देवास जिले के खातेगांव के करोंदमाफी में करुणाधाम आश्रम में हो रहे पंचमुखी हनुमान व मां नर्मदा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पूजन में शामिल होने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे। गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर भक्तों को संबोधित किया। आश्रम में गुरुदेव सुदेश शांडिल्य के सान्निध्य में आयोजन हो रहा है। 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सपत्नीक शामिल हुए सीएम शिवराज

करुणाधाम आश्रम में चार दिवसीय आयोजन के अंतर्गत नर्मदा तट पर मां नर्मदा की भव्य आरती की गई। इसके साथ ही दैय्यत तट पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी चुनरी चढ़ाई गई। साथ ही मां नर्मदा के तट पर स्थित करुणाधाम आश्रम में मां नर्मदा, श्री हनुमान जी महाराज, आश्रम के पितृ पुरुष ब्रह्मलीन गुरुदेव व शक्ति स्वरूपा माता जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए शनिवार दोपहर को सीएम शिवराज सिंह सपत्नीक पहुंचे।  

विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में किया गया सीएम का अभिनंदन

सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शराब को बढ़ावा देना नहीं चाहती, जब लोग नशे को छोड़ते जाएंगे, तो ये दुकाने अपने-आप बंद होती चली जाएंगी। चौहान ने कहा कि सरकार साधु-संतों के साथ मिलकर नशामुक्ति अभियान चलाएगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र की जनसंख्या लगभग 8.5 करोड़ है। यदि हर व्यक्ति हर साल एक पौधा लगा दे 8.5 करोड़ पौधे प्रदेश में एक साल में लग सकते हैं।