मध्य प्रदेश के खरगोन जिले (Khargone District) में रामनवमी के मौके पर जुलूस निकाले जाने के दौरान हुई हिंसक झड़प के लिंक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़ते मिले। जिसके बाद अब जल्द ही PFI पर बैन लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PFI पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। कहा जा रहा है, कि केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) से मिले इनपुट के आधार पर केंद्र सरकार जल्द ही पीएफआई पर बैन लगाने को लेकर फैसला कर सकती है। इसी क्रम में ED ने PFI के सदस्य एमके अशरफ को विदेशी फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है, कि रामनवमी के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों में हिंसक झड़पें हुई थीं थीं। जिन राज्यों में हिंसक वारदात हुई वो हैं, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल और झारखंड। लेकिन, खरगोन में हिंसक वारदातों ने देश का ध्यान अपनी ओर खींचा। जिसके बाद, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसके पीछे PFI के हाथ होने का शक जाहिर किया था।