मध्य प्रदेश के छतरपुर में तेहरवीं में फायरिंग,दो महिला घायल

छतरपुर के महाराजपुर थाना के ग्राम सेला में पुरानी रंजिश के चलते  तेरहवीं के कार्यक्रम में अंधाधुंध गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। वहीं, हादसे में द्रोपती पटेल और संध्या पटेल को गोली लगने से दोनों महिलाएं जख्मी हो गईं। 
मामला पुरानी रंजिश का था, जिसकों लेकर पहले वाद-विवाद हुआ और यह बाद में गोलीबारी हो की गई।  आरोपियों के गोलियां बरसाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों ने बृजबिहारी पटेल एवं आसाराम पटेल पर गोलिया बरसाने और महिलाओं को गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं, पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। घटना के बाद आरोपी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए गांव में घूम रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here