मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां टमाटर के लिए सब्जी का ठेला लगाने वाले पर जानलेवा हमला कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने धारदार हथियार से शख्स पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पीड़ित से बिना पैसे के एक कैरेट टमाटर मांगा था. वहीं पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

इंदौर में टमाटर के लिए बाइक सवार युवकों ने सब्जी का ठेला लगाने वाले पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. पूरे मामले में पुलिस ने घायल की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. जबकि सब्जी बेचने वाला शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया.

पीड़ित पर धारदार से किया हमला

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी रुबीना मिजवानी ने कहा कि राजेंद्र नगर थाने पर फरियादी गणेश उर्फ संतोष सोनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि वह सब्जी बेचने का काम करता है. सुभाष चोइथराम से टमाटर लेकर ठेले पर निकला था कि तभी दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास में आए और कहा कि हमें आयोजन के लिए टमाटर की आवश्यकता है.

टमाटर देने से किया था इनकार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सब्जी बेचने वाले शख्स के पास पहुंचे और कहा कि तुम हमें टमाटर दो तब पीड़ित ने उन्हें 1 से 2 किलो टमाटर थैली में दे दिए थे, लेकिन बदमाश एक कैरेट टमाटर की डिमांड करने लगे. जिसको लेकर फरियादी ने मना कर और उसी के चलते कहा सुनी हुई. इसी दौरान बदमाशों ने किसी धारदार वस्तु से हमला कर उसे घायल कर दिया. पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा एक नानूराम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.