रेलवे की तीसरी लाइन परियोजना के तहत रायरू तथा बिरला नगर स्टेशन पर किए जा रहे इंटरलाकिंग कार्य के तहत कल 25 मार्च को छह जोड़ी ट्रेनें रद रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों को 10 मिनट से 2:40 घंटे तक क्रम में रखा जाएगा। इसके चलते ये ट्रेनें देरी से चलेंगी। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मुख्यालय द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन-आगरा और आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के बीच चलने वाली दो ट्रेनों को रद किया जाएगा। इसी प्रकार ग्वालियर से इटावा के बीच चलने वाली दो और भिंड-ग्वालियर के बीच चलने वाली दो ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
नई दिल्ली से चलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचने वाली गतिमान एक्सप्रेस भी सिर्फ आगरा तक ही आएगी। उसके आगे के स्टेशनों के लिए इस ट्रेन को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार खजुराहो से चलकर उदयपुर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी कल रद की गई है। इसके अलावा कोरबा से चलकर अमृतसर तक जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 2:40 घंटे और कन्याकुमारी से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली थिरुकुरल एक्सप्रेस को 2:30 घंटे के लिए बीना से ग्वालियर के बीच क्रम में रखा जाएगा।
पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस को 1:40 घंटे, पंजाब मेल को 1:20 घंटे और चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 50 मिनट के लिए बीना से ग्वालियर के बीच क्रम में रखा जाएगा। दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 35 मिनट, पातालकोट एक्सप्रेस को 15 मिनट और जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को धौलपुर से बानमोर के बीच रेगुलेट किया जाएगा। इसके चलते ये ट्रेनें देरी से ग्वालियर पहुंचेंगी।