ग्वालियर-चंबल संभाग में लोगों की शान कहीं जाने वाली बंदूक उनकी जान लेने पर उतारू है। शादी समारोह में अपनी शान दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग की पिछले 48 घंटो में अलग-अलग जिलों में तीन बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हर्ष फायरिंग की घटनाएं ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी जिले में देखने को मिली है।
पहली घटना ग्वालियर जिले के बड़ा गांव में स्थित मास्टर गार्डन में शादी समारोह में सामने आई है, जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान 20 साल के सचिन सिंह राणा गोली लगी, जिस युवक को गोली लगी है, उसके ममेरी बहन की शादी थी। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह अपने ताऊ के साथ खाना खाने के लिए जा रहा था। थोड़ी देर बाद जब देखा तो हाथ से खून निकल रहा था। उन्होंने तत्काल सचिन को अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने खुलासा किया कि युवक के हाथ में गोली लगी है, उसके बाद मामला थाने में पहुंचा। इस घटना के कुछ देर बाद ही ग्वालियर के मुरार इलाके में शादी समारोह में भी हर्ष फायरिंग किया गया। इस घटना में भी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इन दोनों मामले में मुराद थाना पुलिस में मामला दर्ज कर उन आरोपी की तलाश की जा रही है, जिन्होंने यह गोली चलाई है।
दूसरी घटना दतिया में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में पिता-पुत्र को गोली लग गई। गंभीर हालत में ग्वालियर के अस्पताल रेफर किया गया। जहां चार साल की बेटी पीयूष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल पिता ने बताया कि बेटा दूल्हे के साथ घोड़ी पर बैठा हुआ था। गोली उसके सीने में लगी थी। बताया जा रहा है कि सुनारी गांव के रहने वाले पवन बघेल अपने चार साल के बेटे पीयूष के साथ शादी समारोह में गए थे। डीजे पर डांस के दौरान बारात में आए एक व्यक्ति ने राइफल से कई बार हर्ष फायर किया। इस दौरान गोलियां पीयूष और पवन को लगीं। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से ग्वालियर रेफर कर दिया। रास्ते में पीयूष की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
अब तीसरी घटना बीते रविवार की है। शिवपुरी शहर के छतरी रोड पर रात करीब 12:30 बजे शादी समारोह में वरमाला के दौरान भी हर्ष फायर हुआ। गोली दूल्हे के फूफा प्रकाश कुशवाह के सीने में जा लगी, जिससे वे गंभीर घायल हो गए। यह अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इन घटनाओं के अलावा कई ग्वालियर चंबल अंचल में रोज शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना है सामने आ रही है। लेकिन इसके बावजूद यह मौत का तांडव रखने का नाम नहीं ले रहा है। यहां लोग अपनी शान दिखाने के लिए दूसरों की जान आफत में डाल रहे हैं।