सात साल पहले थाटीपुर थाना क्षेत्र से इनोवा गाड़ी लूटने के आरोप में फरार भूरो गुर्जर को क्राइम ब्रांच की टीम आगरा से पकड़ लाइ है। आरोपित के दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर लूटी गई गाड़ी बरामद कर चुकी है। सिकंदर लौधी हत्या के मामले में दो फरार आरोपित सोमवार को कोर्ट हाजिर हो गए। न्यायालय की सूचना पर दोनों आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्या के मामले में आरोपित से पूछताछ कर रही है।
एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि थाटीपुर थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों ने इनोवा गाड़ी लूटी थी। बदमाश चालक को रस्सियों से बांधकर डाल गए थे। इस मामले में एक आरोपित फरार चल रहा था। इस आरोपित के संबंध में पता चला कि वह आगरा में काम-धंधा कर रहा है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम आरोपित को पकड़ लाई है। आरोपित को थाटीपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। आरोपित आगरा नाउ की सराय आगरा का निवासी है।