मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। सीहोर में रविवार रात से तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। जिले में जगह-जगह पेड़-पौधे गिरे है। वहीं, कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 115 एमएम करीब साढ़े चार इंच बारिश दर्ज की गई है। 

वर्तमान में नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। हालांकि, तवा बांध, बरगी बांध, बारना और कोलार बांध के गेट खोल दिए गए हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर का कहना है कि बांध के आस-पास अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में अलर्ट जारी करते हुए एसडीआरएफ की टीम को  नसरूल्लागंज, गोपालपुर व अन्य इलाकों में तैनात किया गया है। जरुरत पड़ने पर एनडीआरएफ की टीम को भी सीहोर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पटवारी, पंचायत सचिव व अन्य अधिकारियों को गांव-गांव मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट करने को कहा गया है। ताकि जलभराव, पुल पुलिया के ऊपर से पानी के बहाव के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो। 

नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है।

कर्बला पुल के पर नदी में बहा ऑटो समेत चालक, 15 दिन पहले बह गए थे पटवारी और नायाब तहसीलदार
15 अगस्त को कर्बला पुल में पानी के तेज बहाव की वजह से तहसीलदार और पटवारी बह गए थे। पटवारी की लाश पुल से करीब एक किलोमीटर दूर मिली थी। तहसीलदार नरेंद्र सिंह और पटवारी महेंद्र सिंह रजक पार्टी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। जानकारी मिली है कि सोमवार को कर्बला पुल के पास एक ऑटो चालक ऑटो समेत नदी में बह गया है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम उनकी तलाश कर रही है।

रास्तों में पानी जमा होने के बाद गुजरते हुए लोग

ये मार्ग किए गए बंद 
बारिश की वजह पुल-पुलिया, रपटों पर पानी गया है। जिसकी वजह से बरखेड़ा हसन से देहरी मार्ग, दोराहा मार्ग, सीहोर से सतरोनिया सेमरी दांगी मार्ग को बंद किया गया है। कलेक्टर का कहना है कि इन रास्तों से न गुजरने की अपील लोगों से की जा रही है। साथ ही उफान पर आए नदी-नालों के आस-पास भी न जाने की अपील लोगों से की गई है। उन्होंने लोगों से आने-जाने के लिए सुरक्षित मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

बीते 24 घंटे में दर्ज की गई बारिश
पिछले 24 घंटे में 88.2 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 115.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 135, आष्टा में 75, जावर में 77, इछावर में 96.0, नसरुल्लागंज में 46.0, बुधनी में 95.0 एवं रेहटी में 66.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।